राजेश सोनी
सूरजपुर. होली की शाम को जिला अस्पताल में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर की पिटाई का मामला तूल पकड़ लिया है. स्वास्थ महकमा की नाराजगी पूरे उफान में है आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जिले के स्वास्थ अमला ने काली पट्टी लगाए रहे. आज समूचा स्वास्थ्य कर्मी कोतवाली थाना पहुचकर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरने में बैठ गए. गौरतलब है कि होली की संध्या पर जिला अस्पताल में आपातकाल ड्यूटी में पदस्थ डां. अनिस कुमार किसी का ईलाज किया जा रहा था इसी दौरान सौरभ जिन्दिया , नीरज जिन्दिया निवासी नेहरू चौक रोड सूरजपुर एवं अन्य व्यक्ति आपातकालीन कक्ष में आये और उनपर दबाव डाला जा रहा था, जब उन्होंने समझाईश दी तो मरीज की ओ.पी.डी. पर्ची को छीन कर गाली गलौज कर मारपीट किया गया था. समूचा विभाग थाना पहुचने पर पुलिस ने सौरभ जिन्दिया , नीरज जिन्दिया एवं अन्य के खिलाफ धारा186-IPC, 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 353-IPC, 506-IPC, 3-1(R-S)-SCH के तहत अपराध दर्ज किया. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर स्वास्थ्यकर्मी 24 घंटे तक काली पट्टी लगाए रहे,दबाव बढ़ता देख पुलिस ने फिलहाल सौरभ जिन्दिया , नीरज जिन्दिया को गिरफ्तार किया है.

थाना पहुचे स्वास्थ अमला..
आज समूचा स्वास्थ अमला जिला अस्पताल से रैली निकालते हुए थाने पहुच जमीन में बैठकर विरोध जताया गया. पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर असंतोष जताया.एसडीओपी प्रकाश सोनी के समझाइस पर स्वास्थ अमला थाने से उठे.
बचने बचाने का खेल…
इस पूरे मामले में बचने बचाने का खेल शुरू हो गया है. जैसा कि अक्सर होते आते रहा. कई सुरमा कानून को तार तार करने में लगे हुए है आज स्वास्थ्य अमला इसी वजह से बड़ी संख्या में थाने पहुचे और असंतोष जाहिर की.
बसपा ने सौपा ज्ञापन…
जिला हॉस्पिटल में ड्यूटी डॉक्टर अनीश कुमार के साथ मारपीट करने के मामले में सामाजिक कार्यकर्ता एवं बसपा जिला प्रभारी सीताराम भास्कर के साथ संदीप कुशवाहा ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर डॉक्टर के ऊपर जुल्म अत्याचार मारपीट करने वालों को सभी आरोपियों की गिरफ्तार की मांग की है. उन्होंने ने बताया कि अभी भैयाथान में जनप्रतिनिधि के ऊपर हुए मारपीट महीना भर भी नहीं हुआ है की तत्काल इस तरीके का चिकित्सा अधिकारी के ऊपर घटना.?
खामोश भाजपा..
जिले में स्वास्थ्य सेवा और उसका लाभ को लेकर भाजपा कई ज्ञापन दिया था. आज जब जिला अस्पताल में डाक्टर के साथ मारपीट के मामले में पूरी तरह खामोश है. फ़िलहाल विपक्ष गायब है यह कोई मुद्दा नहीं..? ड्यूटी डाक्टर के साथ मारपीट से कोई लेना देना नही. क्या मज़बूरी होगी फ़िलहाल सभी को पता..?