कांकेर. मामला है यशवंत नगर पंचायत का जहा 2015 से 2019 के बीच मनरेगा में काम करने वालो मजदूर के नाम से फर्जी तरीके से मजदूरों का फर्जी हस्ताक्षर कर डाक विभाग के कर्मचारी, पंचायत के सरपंच, उपसरपंच, सचिव, और रोजगार सचिव ने मिलकर लाखो रुपए का गवन कर लिया था। जब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की पुलिस मे की तो पुलिस ने मामले की जॉच करना शुरू किया और हस्ताक्षर का मिलान किया तो पता चला की फर्जी तरीके से मजदूरों के पैसों का गबन हुआ है। फिलहाल पुलिस ने चारो आरोपी को 420, 406, 34, 67, 68, 120 B विभिन्न धारा के तहत हिरासत में लिया है और एक आरोपी भी फरार है जिसकी पातासाजी की जा रही है।