कांकेर. आय सेअधिक संपत्ति के मामले में रेंजर को हुआ जेल. नवंबर 2016 वन परिक्षेत्राधिकारी शंकर दास के ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मारे थे छापे. धमधा वन परिक्षेत्र में रेंजर के पद पर पदस्थ थे.फिलहाल शंकर दास बांदे वन परिक्षेत्र (पूर्व) में रेंजर के पद पर पदस्थ है.एंटी करप्शन ब्यूरो ने प्रकरण की जांच पूरी कर न्यायालय के समक्ष चालान विचारण हेतु प्रस्तुत किया था जिसमें न्यायलय ने आरोपी रेंजर को 5 साल का सश्रम कारावास की सजा सुनाई है.