छत्तीसगढ़ प्रदेश कर्मचारी संघ का कैलेण्डर का विमोचन हुआ…

सूरजपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कर्मचारी संघ का कैलेण्डर का विमोचन हुआ , जिला अस्पताल के सभा कक्ष में मुख्य अतिथि प्रेमनगर विधायक खेल साय सिंह, छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा सूरजपुर के संरक्षक एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ .आर. एस .सिंह, सिविल सर्जन आर, के .त्रिपाठी, छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष सवीना मसूरी, जिला सलाहकार व आर पी राजवाड़े,जिला अध्यक्ष इंद्रसेन विश्वकर्मा,महामंत्री नरेंद्र ठाकुर जी प्रांतीय पदाधिकारी अयोध्या जायसवाल के साथ प्रांतीय पदाधिकारी तथा जिला ब्लॉक के विभिन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्ष की गरीमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रेमनगर विधायक खेल साय सिंह के द्वारा संघ के मांग पर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के कार्यालय हेतु भवन देने की घोषणा की गई। जिसका संघ ने सभी अतिथि को धन्यवाद किया है. इसके उपरांत संघ की महत्वपूर्ण बैठक कर मुख्य समस्याओं जिसमे सीएमएचओ व कलेक्टर को पुर्व में दिए मांगपत्रों पर की गई कार्रवाई और भविष्य की रणनीति पर चर्चा किया गया। वर्तमान में जिला अस्पताल में चिकित्सक के साथ में मारपीट के आरोपियों पर समुचित करवाई हेतु कहा गया। वाहन चालकों को शासकीय गाड़ियों का बीमा होना अनिवार्य रूप से हो, सीआरएमसी प्रोत्साहन राशि वाहन चालक हॉस्पिटल के सभी स्टाफ को अनिवार्य रूप से मिलना चाहिए, नेत्र सहायक अधिकारी को आयुष्मान प्रोत्साहन राशि का गाइडलाइन के अनुसार 15% का राशि, सूरजपुर जिले के समस्त कर्मचारियों के परिजनों को जिला अस्पताल में निशुल्क जांच व उपचार का व्यवस्था नही दी जा रही रही है जबकि शासन द्वारा कर्मचारों के परिजनों को निशुल्क इलाज की पात्रता सहित कई विषयों पर चर्चा किया गया। इस दौरान जिला अस्पताल के अध्यक्ष सुश्री दीप्ति निशा खाखा, चतुर्थ वर्ग जिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष देश राज गर्ग, नेत्र सहायक अधिकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुकेश राजवाड़े, ब्लॉक सूरजपुर के अध्यक्ष दिनेश राजवाड़े, प्रतापपुर ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती सुनीता श्रेष्ठ, ब्लाक ओडगी के अध्यक्ष हेम मिश्रा, श्रीनगर के अध्यक्ष राबर्ट लकड़ा, श्याम राजवाड़े, अमित चौरसिया मनीष दीपक साहू सहित कर्मचारियों अधिकारी उपस्थित रहे.