पुरानी रंजिश पर ताबड़ तोड़ हमला…एक ही परिवार के 4 घायल…

उदयपुर –  5 दिन पहले हुए जन्मदिन के पार्टी में मारपीट की घटना के बाद बुधवार शाम लाठी डंडा और लोहे का राड से लैस होकर आए युवकों ने एक ही परिवार के चार लोग पर हमला कर जमकर मचाया उत्पात मचाया है. पूरा मामला उदयपुर थाना क्षेत्र का है ५ दिन पहले उदयपुर के राकी राजवाड़े और डांडगांव के राहुल शर्मा से किसी बात को लेकर मारपीट हुआ दोनों पक्षों में मारपीट के बाद थाना में राहुल शर्मा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया था। उसी मारपीट की बात पर समझौता के लिए बातचीत करने राहुल शर्मा अपने कुछ साथियों के साथ बुधवार को उदयपुर आया था समझौते की बात हो रही थी इसी बीच वाद विवाद बढ़ गया और डांडगांव से लाठी डंडे से लैस होकर आए लडकों ने निहत्थे बातचीत कर रहे 65 वर्षीय बुजुर्ग सहित उसके तीनों बेटों पर ताबड़ तोड़ हमला कर चार लोगों को घायल कर दिया। मारपीट में गंभीर रूप से घायल बासु राजवाड़े के सिर में कई टांके लगे हैं। अन्य घायलों में शामिल हिरासाय राजवाड़े उर्फ गड्डू का होठ कट गया है, सर में डंडे से वार किया गया है उंगली में चार टांके लगे हैं। सीताराम राजवाड़े को हाथ और पीठ में लाठी और डंडा और लोहे के हथियार से हमला किया गया है। खेमसाय राजवाड़े उम्र 42 साल के पीठ और हाथ पैर में चोट आई है। फिलहाल पुलिस ने आहत हिरासाय की रिपोर्ट पर राहुल शर्मा और अन्य नामजद आरोपितों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही करने में जुटी हुई है।