उद्यान विभाग के शराबी कर्मचारियों पर शराब सिर चढ़कर बोल रहा…

बिहारपुर.  जिले के दूरस्थ क्षेत्र चांदनी बिहारपुर के महुली में पदस्थ शराबी कर्मचारियों से ग्रामीण परेशान है आये दिन शराब के नशे में मदमस्त कर्मचारी यहाँ वहाँ जमीन पर पड़े नजर आ जाते है. ऐसा ही नजारा आज गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान रेण्ड पार्क परिक्षेत्र महुली के कार्यालय परिसर में देखा गया जब उद्यान के बीट गार्ड उदय राजवाड़े शराब के नशे में मदस्त अर्धनग्न स्थिति में यहाँ वहाँ फिरता रहा,आखिरकार वह शराब के नशे में मद होकर अचेत पड़ गया. आसपास के ग्रामीणों ने विभाग के आला अधिकारियों को अवगत कराया गया.गौरतलब है उद्यान क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बहुमूल्य लकड़ी तस्करी की जा रही है तो वही दूसरी ओर उद्यान कर्मचारी रात दिन शराब खोरी में मदमस्त है. ग्रामीणों ने बताया कि कोल्हुआ के पास उद्यान की बेरियर बार मे तब्दील हो गया है बेरियर में पदस्थ कर्मी शराब के नशे में ग्रामीणों के साथ दूर्यव्यवहार कर गाली गलौज करने से बाज नही आते. फिलहाल कोई भी जिम्मेदार अधिकारी के न रहने पर कर्मचारी उद्यान कार्यालय को बार बना दिये है रात होते ही कर्मचारी शराब के नशे में मदमस्त झूमते रहते है. गाली गलौज कर आपस मे भी लड़ जाते है. बहरहाल शराब की लत उद्यान कर्मचारियों के सर जमकर बोल रहा है. सब कुछ जानते हुए भी अधिकारी ऐसे शराबी कर्मचारियों के भरोसे महुली परिक्षेत्र को छोड़ रखा है.