पैरा लोड ट्रैक्टर ट्राली में लगी आग…

उदयपुर. पैरा लोड ट्रैक्टर में लगी आग समय रहते ड्राइवर ने ट्रैक्टर से ट्राली को अलग कर दिया जिससे ट्रैक्टर ट्राली जलकर खाख हो गया. रामगढ़ रोड से चकेरी जा रही पैरा लोड ट्रैक्टर बिजली तार के संपर्क में आनेऔर स्पार्क से निकली चिंगारी से पैरा में आग लग गया हलाकि ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को 500 मीटर की दूर तक जलते हालत में खाली जगह पर ले गया और ट्रैक्टर के इंजन को ट्राली से अलग कर दिया. देखते देखते ट्राली में लोड पैरा जलकर खाख हो गया. पुरे मामले कि सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची तथा आसपास के घरों से पाइप लेकर 112 की टीम के आरक्षक रामकुमार व चालक रामकुमार तथा स्थानीय ग्रामीणों सतीश सोनी निरंजन और ट्रैक्टर के चालक द्वारा आग बुझाने की कोशिश भी की गई.