पंचायत सचिवों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा…काम बंद कलम बंद हड़ताल शुरु…

बेमेतरा. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बाद अब जिले भर के पंचायत सचिव लामबंद हो गए हैं. जिले में 307 पंचायत सचिवों ने अपना कलम बंद काम बंद कर धरना पर बैठ गए है. यह प्रदर्शन अनिश्चितकाल तक के लिए रखा गया है. जिससे ग्राम पंचायतों पर ताला लटका हुआ है. दरअसल पंचायत सचिव 1995 से विगत 27 वर्षों से पंचायत में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पंचायत सचिवों के द्वारा ही जन्म से लेकर मृत्यु तक सरकार की सभी योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन कराया जाता है। पंचायत सचिव 29 विभागों के 200 प्रकार के कार्य को जमीनी स्तर तक जिम्मेदारी के साथ राज्य सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं को लोकतंत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करते हैं. इसके बावजूद भी सरकार के द्वारा इनकी मांगों पर विचार विमर्श नहीं किया जा रहा है. इससे पहले भी ये अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया कर चुके है. जिसके बाद सरकार के प्रतिनिधियों के द्वारा नियमितीकरण करने का वादा भी किया गया था। लेकिन आज तक इनके मांगो को सरकार के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया. जिसके बाद एक बार फिर से आक्रोशित होकर पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं।