सूरजपुर. जिले के विभिन्न स्थलों पर आवास चौपाल के माध्यम से हितग्राहियों का उन्मुखीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसी तारतम्य में विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम जनपद पंचायत प्रेमनगर के सभा कक्ष में सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व विधायक प्रेमनगर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। सविप्रा अध्यक्ष खेलसाय सिंह ने बटन दबाकर सीधे हितग्राहियों के खातों में 61.25 लाख रूपए की राशि हस्तांतरित किया। वित्तीय वर्ष 2020-21 में जनपद पंचायत अंतर्गत 245 हितग्राहियों को 25000 प्रति हितग्राही के मान से कुल 61.25 लाख रुपए मुख्य अतिथि ने बटन दबाकर सीधे उनके खातों में हस्तांतरित किया गया। 1104 हितग्राहियों के प्रथम किस्त की राशि 2.76 करोड़ की राशि जारी की जानी है। वित्तीय वर्ष 2016-20 तक के हितग्राहि जिन्होंने समयसीमा के भीतर अच्छा आवास बनाया है, ऐसे 6 हितग्राहियों को सम्मानित किया गया। साथ ही 5 हितग्राहियों को प्रथम और अंतिम किस्त का डमी चेक प्रदान किया गया। जनपद के 600 हितग्राहि ऐसे हैं जिन्होंने प्रथम, द्वितीय या तृतीय किस्त की राशि प्राप्त कर ली है परन्तु राशि पाकर आवास अधूरा रखें है। वर्तमान में राशि की कोई कमी नहीं है, कार्य पूर्ण कराने से इन्हें भी तत्काल राशि प्राप्त हो जाएगी।