ग्राम द्वारिकापुर में हुआ आयोजन….शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक बीमा योजनांतर्गत जिले के कुल 44 हितग्राहियों के खाता में सीधे डिजिटल भुगतान किया गया…
सूरजपुर. विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर शासन की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल शुभारंभ किया। जिले के रामानुजनगर वन परिक्षेत्र के ग्राम द्वारिकापर में हुआ कार्यक्रम का आयोजन। प्रतिनिधियों, कलेक्टर, एसपी ने हितग्राही श्री सूरज लाल यादव के 3 एकड़ निजी भूमि में टिशु कल्चर सागौन पौधा रोपित किया। मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना-2023 अन्तर्गत सूरजपुर वनमंडल में रकबा- 155.94 एकड़ सिंचित एवं रकबा-869.99 एकड़ असिंचित क्षेत्र में कुल रकबा-1025.94 एकड़ में पौधा रोपड़ किया जायेगा। आज सांकेतिक रूप से श्री सूरजलाल यादव के 3 एकड़ भूमि पर 750 टिसू कल्चर सागौन पौधा रोपित किया गया। योजनांतर्गत मुख्य वृक्ष प्रजाति टिसू कल्चर सागौन, चंदन, खम्हार, टिसू कल्चर बांस, सामान्य सागौन, सामान्य बांस, क्लोनल नीलगीरी पौधों का लगभग 700 किसानों के द्वारा रोपड़ किया जायेगा। रोपित पौधे मूलतः क्लोनल नीलगीरी को ओरियंटल पेपर मिल अमलाई द्वारा एमओयू कराकर भविष्य में क्रय करने की कार्यवाही की जा रही है। माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बताया गया कि योजना से किसान भाईयों को अतिरिक्त आय तथा मिट्टी कटाव रूकने से दोहरा लाभ प्राप्त होगा।योजना के शुभारंभ के अवसर पर तेन्दूपत्ता संग्राहक परिवारों हेतु शासन द्वारा लागू ‘शहीद महेन्द्र कर्मा तेन्दूपत्ता संग्राहक सामाजिक बीमा योजनांतर्गत जिले में कुल 44 हितग्राहियों को 64,65,000.00 (चैसठ लाख पैंसठ हजार रूपये) द्वारा सीधे संग्राहकों के खाता में डिजिटल भुगतान किया गया। 44 तेंदूपत्ता हितग्राहियों में से चयनित 10 हितग्राही ज्योथ राम रौटा, श्रीमती अंगली अगरिया, श्रीमती सविता, श्रीमती फुलेश्वरी, शिव कुमार, श्रीमती मानती को दो-दो लाख एवं श्रीमती बांधो कुमारी, श्रीमती बुधमनिया, रामलखन सिंह, श्रीमती रजकेलिया को तीस-तीस हजार रूपये का भुगतान प्रमाण-पत्र एवं प्रतीकात्मक चेक प्रतिनिधियों, कलेक्टर, एसपी वनमंडलाधिकारी द्वारा प्रदाय किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा, पुलिस अधीक्षक राम कृष्णा साहू, डीएफओ संजय यादव छत्तीसगढ़ राज्य उर्दू बोर्ड के सदस्य इस्माइल खान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े, जिला पंचायत सदस्य बिहारी कुलदीप, जिला वन समिति अध्यक्ष श्रीमती मंजू मिंज, उपसरपंच एवं विधायक प्रतिनिधि परमेश्वर यादव, एसडीएम उत्तम रजक, तहसीलदार उमेश कुशवाहा, टीआई विपिन लकड़ा, वनपरिक्षेत्राधिकारी रामानुजनगर, सूरजपुर उजित सिंह पार्षद प्रेमनगर, अशोक साहू, दिनेश श्याम, नसीम अंसारी, अजय अग्रवाल, उड़नदस्ता प्रभारी शैलेष गुप्ता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीण जन भारी संख्या में उपस्थित थे।