सूरजपुर. भाजयुमो के मण्डल अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह व उसके साथियों को जान से मारने की धमकी देकर राड से प्राणघातक हमला करने के मामले में फरार आरोपी को भटगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है पूर्व में मामले के आरोपी संजय अग्रवाल, चंदन उर्फ चंद्रप्रकाश शर्मा व आफताब खान उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया गया था और अन्य आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। भटगांव की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी राकेश चौहान पिता श्रीमान सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी डोमनहील, चिरमिरी, थाना चिरमिरी जिला एमसीबी को पकड़ा गया और विधिवत् गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि 28 फरवरी को भटगांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम केवटाली जंगल में डोमनहील चिरमिरी निवासी रोहित सिंह और उसके साथियों के द्वारा रास्ता रोककर भाजयुमो के मण्डल अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह व उसके साथियों को जान से मारने की धमकी देकर राड से प्राणघातक हमला किया गया। प्रार्थी अखण्ड प्रताप सिंह की रिपोर्ट पर थाना भटगांव में धारा 341, 147, 148, 149, 506बी, 324, 323, 307, 115, 120बी भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी संजय अग्रवाल, चंदन उर्फ चंद्रप्रकाश शर्मा व आफताब खान उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया गया था और अन्य आरोपी की पतासाजी की जा रही थी।