सूरजपुर. जिले ओडगी क्षेत्र में बाघ के हमले में दो ग्रामीणों की मौत हो गई है। वहीं एक अन्य गंभीर रुप से घायल है जिसका उपचार किया जा रहा है। घटना ओडगी ब्लॉक के कालामांजन गांव का है, जहां सुबह लगभग 6 बजे समय लाल, रायसिंह और कैलाश गांव से लगे जंगल में जलाऊ लकड़ी लेने गए हुए थे। तभी अचानक बाघ ने उन लोगों पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में समय लाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रायसिंह और कैलाश गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल ओडगी अस्पताल पहुंचाया गया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सूरजपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां एक ही मौत हो गई वहीं एक अन्य की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज भेज दिया गया है। बाघ की मौजूदगी को देखते हुए ओड़गी ब्लॉक के संवेदनशील स्कूलों में अवकाश घोषित करने के आदेश जारी किए गए हैं। ओडगी बीईओ ने आदेश जारी किए हैं। कुदरगढ़ धाम से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर यह घटना हुई है। फिलहाल जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और कुदरगढ़ महोत्सव में आज आयोजित होने वाले संध्याकालीन संस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।
बाघ से संघर्ष करते रहा..
आमने सामने की लड़ाई में बाघ ने सबसे पहले समय लाल पर हमला कर पंजे में दबा लिया था। उसके साथियों ने उसे छुड़ाने का प्रयास किया तो कैलाश के शरीर से मांस नोच लिया। ये देख कैलाश और राय सिंह ने कुल्हाड़ी से बाघ पर हमला किया। बाघ घायल भी हुआ, पर उसने कैलाश और समय लाल पर हमला करना नहीं छोड़ा।
इलाज के दौरान कैलाश की हुई मौत..
बाघ से संघर्ष के बीच राय सिंह किसी तरह से वहां से भागा और उसने गांव वालों को सूचना दी। सूचना मिलते ही गांव के लोग जंगल में पहुंचे। मौके पर समय लाल की मौत हो चुकी थी, ग्रामीण कैलाश और राय सिंह को अस्पताल में ले जाया गया। वहां से उनकी हालत को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। वहां इलाज के दौरान कैलाश की भी मौत हो गई है।

घायल मरीजों को देखने के लिए कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा जिला अस्पताल पहुंची और घायलों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने हेतु स्वास्थ्य अमला को निर्देशित किया। कलेक्टर ने पुलिस विभाग, वन विभाग और राजस्व के मैदानी अमलो को लोगों के सुरक्षा के मद्देनजर विशेष दिशा निर्देश दिए है। वही काला मांजन इलाके को सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और वन अमले के द्वारा घेराबंदी किया गया है, जहा वाइल्ड लाइफ की टीम मौके पर पहुंचने के बाद बाघ को रेस्क्यु कर जंगल के अंदरूनी इलाके में पहुंचाया जाएगा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चल रहे कुदरगढ़ महोत्सव के 27 मार्च को आयोजित होने वाले संध्याकालीन संस्कृतिक कार्यक्रम ओड़गी क्षेत्र के ग्राम कालामंजन में बाघ की मौजूदगी होने के कारण स्थगित कर दिया गया है, तथा सभी को सूचित किया गया है कि क्षेत्र में स्वयं सावधान रहें और दूसरे को भी सावधान रहने अवगत कराएं।