सृजन स्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मना वार्षिकोत्सव…ईमानदारी से किया जा रहा बच्चों को तराशने का कार्य…

सूरजपुर. सृजन स्कूल तिलसिंवा में विद्यालय के 7 वां स्थापना दिवस के साथ ही विद्यालय का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ प्रधानाचार्य, अतिथि व शिक्षक गण द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पण कर किया गया।, कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर नरेश राजवाड़े उपाध्यक्ष जिला पंचायत सहित, इस्माइल खान सदस्र्य उदू अकादमी बोर्ड,  रामकृष्ण ओझा चेयरमेन रेडक्राॅस सोसायटी जिला सूरजपुर, वरिष्ठ अधिवक्ता एच. एन. मिश्रा, अनिल गोयल, व्ही. एस. मिश्रा, डी. के. निगम, सुशील निगम, राकेश कुमार गुप्ता सुरेश कुमार गुप्ता एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा की बच्चों का यह प्रयास सराहनीय है, और सफलता की ओर बढ़ता हुआ उनका यह पहला कदम हैं, इसके बाद विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम का दौर चला, जिसमें छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कविता, गाना एंव नृत्य प्रस्तुत किया। इस दौरान बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे, इस मौके पर विद्यालय के संचालक पुनीत गुप्ता ने कहा की प्रत्येक छात्र एक हीरे की तरह होता है, जिसको तराशने की जिम्मेदारी शिक्षक की होेती है। सृजन स्कूल में तराशने का यह कार्य पूरी शिद्दत और ईमानदारी से बखूबी किया जा रहा है।रंग बिरंगे परिधानों में आए विद्यार्थियों को कार्यक्रम समाप्ती के बाद मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया, साथ ही कार्यक्रम के मध्य में अभिभावकां के उत्साह वर्धन के लिए आयोजित तत्कालीन क्विज प्रतियोगिता में श्रीमती आरजू बानो, श्रीमती दीपिका जिंदिया,  अश्विनी कुमार सिंह,  विनय तिर्की, श्रीमती मीरा गुप्ता, आदि विजयी प्रतिभागियों कोे भी आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये गये।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की खुशी मैम, श्वेता मैम, रहिसा मैम, सैफाली मैम, माया मैम, सुप्रिया मैम, आर्यन चैबे, अंकुर गुप्ता एवं अन्य स्कूल स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।