सूरजपुर. कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने समय-सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की जानकारी लेकर समय अवधि में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य सरकार एक अप्रैल से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने जा रही है की जानकारी ली एवं शिक्षित बेरोजगार युवाओं को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन से लेकर आवेदन के सत्यापन सब कुछ ऑनलाइन होगा। राज्य सरकार इसके लिए एक वेब पोर्टल तैयार करा रही है। युवाओं को इसी पोर्टल पर आवेदन करना होगा। आवेदन का नैतिक सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन के बाद पात्र पाए गए आवेदकों के भत्ते की मंजूरी जनपद पंचायत सीईओ व नगर पालिका परिषद , नगर पंचायत देंगे मंजूरी के बाद हर माह 2500 रूपए का भुगतान सीधे आवेदकों के खातें में किया जाएगा।