सूरजपुर. वरिष्ठ नागरिकों एवं वृद्धजनों को होने वाली शारीरिक समस्याओं का निराकरण करने हेतु संभाग स्तरीय जिला- मनेन्द्रगढ़, भरतपुर, चिरमिरी, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर एवं जशपुर को सम्मिलित कर समस्त जिलों वरिष्ठ नागरिकों को उनके आवश्यकतानुसार छड़ी, चश्मा, कृत्रिम दांत(डेन्चर) व्हील चेयर आदि के लिए परीक्षण हेतु मूल्यांकन एवं वितरण समारोह का आयोजन नगर के साधूराम सेवाकुंज में किया गया। उप संचालक समाज कल्याण सूरजपुर श्रीमती बेनेदिक्ता तिर्की ने मंचासीन अतिथियों का परिचय कराया तथा पुष्पगुच्छ देकर सबका स्वागत किया।कार्यक्रम में संभाग स्तरीय सहायक उपकरण हेतु मूल्यांकन एवं वितरण समारोह में सरगुजा संभाग से 11400 वरिष्ठजन उपस्थित हुए। वरिष्ठ नागरिकजनों का शारीरिक, नेत्र, कान, नाक गला व नकली दांत, अस्थि रोग आदि परीक्षण व साथ ही सामान्य चेकअप आदि का परीक्षण विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया। जिला अस्पताल के रेडक्रास विभाग द्वारा लोगों को हाइजीन किट प्रदान किया गया। मंच से जगमोहन सूरजपुर, मोहन, भुकसाय, अमर साय, बुधराम, सुखनंदन, राम बकस, खेम साय, रामफल, राम साय सरगुजा, सूर्यवंशी बलरामपुर, शिवप्रसाद कोरिया, रामकुमार मनेन्द्रगढ़ तथा जसमत सिंह जशपुर को प्रतिकात्क रूप से छड़ी एवं हाइजीन किट प्रदान किया गया। इस दौरान उप संचालक समाज कल्याण अम्बिकापुर डी.के राय ने सभी अतिथियों एवं आये हुए वरिष्ठ नागरिकों, वृद्धजनों, विशेेषज्ञ डाक्टरों एवं उनके सहयोगियों तथा कार्यक्रम उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।