सूरजपुर. नर्सिंग ऑफिसर (एन.एच.एम.) रिक्त पद पर संविदा नियुक्ति हेतु 24 जुलाई 2022 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसे 25 जनवरी 2023 के माध्यम से अपरिहार्य कारणों से निरस्त किया गया था, उक्त दक्षता, लिखित एवं परीक्षा का पुनः आयोजन किया गया है, 06 अप्रैल 2023 को समय प्रातः 10ः30 बजे से लाईवलीहुड कॉलेज पर्री में आयोजन किया जाना नियत किया गया है। लिखित परीक्षा की तिथि व अन्य जानकारी जिला सूरजपुर के www.surajpur.gov.in में देख सकतें है।