सूरजपुर. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत ने भाजपा महिला मोर्चा जिला सूरजपुर की वर्चुअल बैठक की, जिसमे आगामी कार्ययोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई. श्रीमती राजपूत ने वर्चुवल मीटिंग में सभी सदस्यों को पार्टी द्वारा तय कार्यक्रम की समीक्षा की गई और सभी कार्ययोजनाओ में जुड़ कर प्रतिदिन उपलब्धि हासिल करने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर काम करने की हिदायत दी तथा कड़े शब्दों में कहा कि भाजपा एक अनुशाषित पार्टी है जहां जमीनी काम करने वाले कार्यकर्ताओ को पार्टी संगठन महत्वपूर्ण ज़िमेदारी सौंपती है जिसको बखूबी कार्यकर्ता काम समय पर पूरा करने में सहयोग करे तभी ऐसे ऊर्जावान कार्यकर्ताओ की बदौलत भ्रष्टाचार में लिप्त प्रदेश की सरकार को उखाड़ के फेका जा सकता है वही पार्टी के काम मे लापरवाही बरतने वालो को आगाह किया है कि अच्छा प्रदर्शन करे अन्यथा कायवाही होनी सुनिश्चित है वही मुख्य रूप से कमल मोदी सखी की पूरी लिस्ट आवश्यक रूप से देना अनिवार्य बताया है तथा 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक सामाजिक पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम तय किया गया. महिला मोर्चा को 10 अप्रैल सामाजिक समरसता के तहत भोजन का कार्यक्रम की रूपरेखा बनानी है एवं मन की बात का 100वे कार्यक्रम लेना हैं बूथ स्तर पर , लाभार्थी सेल्फी अभियान जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा के उपरांत दिशानिर्देश दिए गए. वही ज्योति सिंह ने सभी महिला मोर्चा से जुड़ी सभी महिलाओं से आग्रह किया कि वे सभी अनिवार्य रूप से प्रदेश भाजपा सन्गठन के वर्चवल मीटिंग में शामिल होवे क्योंकि घर पर रहकर ही पार्टी संगठन को मजबूत करने के दिशा निर्देश समय समय पर मिलते रहते है जिससे जुड़कर आनेजाने में लगने वाले समय की भी बचत होती है जिससे अपने बूथ स्तर पर कार्यकर्ता मजबूती से काम कर सन्गठन को मजबूत बना सकती है सोसल मीडिया एवम मीडिया की महता के सम्बन्ध में ज्योति सिंह जिला मीडिया प्रभारी महिला मोर्चा सुरजपुर के द्वारा प्रश्न किया गया जिसमें प्रदेश महिला मोर्चा सोसल मीडिया प्रभारी कीर्तिका जैन ने विस्तृत रूप से बताया कि सोशल मीडिया में फेसबुक,व्हाट्सप्प ग्रुप,इंस्टाग्राम,ट्वीटर इत्यादि प्लेटफॉर्म पर भाजपा के कार्यक्रमो की फोटो ,न्यूज़, वीडियो ज्यादा से ज्यादा सेयर करे और केंद्र की मोदी जी की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी शेयर करे तथा सोसल मीडिया में एक्टिव रहे. वर्चुवल मीटिंग ने लक्ष्मी राजवाड़े,नूतन विश्वकर्मा ,बीना गुप्ता,सुमन सिंह, किरन गुप्ता ,महेश्वरी शर्मा,हीरा सिंह,मरजिया, सरोज साहू,अनिता तिवारी, अनपूर्णा सोनी, अश्मित मिश्रा, जाया गुप्ता अर्चना लकड़ा,कार्यकर्ता शामिल रहे.