सूरजपुर. अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वनवासी (वन अधिकारों की मान्यता) 2000 एवं नियम 2007 यथा नियम 2012 के प्रभावी एवं सुचारू क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर चिन्हित अनुभाग स्तर पर वन अधिकार प्रकोष्ठ में मानव संसाधन के रूप में क्रमशः जिला परियोजना समन्वयक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता की नियुक्ति 13 मार्च 2023 के द्वारा प्रकाशित मेरिट सूची के आधार पर किया जाना है, जिस हेतु साक्षात्कार ( Interview)12 अप्रैल 2023 को समय 12ः00 बजे से कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सूरजपुर में आयोजित है। अतः मेरिट सूची के सरल क्रमांक 01 से 10 के अभ्यर्थी अपने समस्त दस्तावेजों के साथ उपरोक्तानुसार निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित हो।