रोजगार पंजीयन हेतु मार्गदर्शन…

सूरजपुर.  रोजगार पंजीयन के वैधता पंजीयन तिथि से 3 वर्ष के लिए होती है। यह जानकारी आवेदक के पंजीयन पत्रक ( X -10) में उल्लेखित रहती है। यदि कोई आवेदक पंजीयन पत्रक में उल्लेखित नवीनीकरण माह में अपने पंजीयन का नवीनीकरण नहीं करवाता है, तो उसे नवीनीकरण के लिए निर्धारित माह के अतिरिक्त 2 माह की ग्रेस अवधि, राष्ट्रीय रोजगार सेवा नियम के अनुसार प्राप्त होती है। जैसे यदि किसी आवेदक का नवीनीकरण माह मार्च 2023 को उल्लेखित है तो ऐसे आवेदक का पंजीयन ग्रेस अवधि मिलाकर 2 अतिरिक्त माह अर्थात मई 2023 तक वैध रहेगा।