सूरजपुर. विश्रामपुर पुलिस ने 21 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 2 को गिरफ्तार किया है। विश्रामपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति अपने पास अंग्रेजी शराब रखे है और बस स्टैण्ड में बस का इंतजार कर रहे है। पुलिस ने बस स्टैण्ड में घेराबंदी कर सूरज कुमार पिता स्व. नगीना पासवान उम्र 25 वर्ष निवासी इनायतगर, थाना गौरोल, जिला वैशाली बिहारी को पकड़ा जिसके कब्जे से 11 बोतल गोवा अंग्रेजी शराब कीमत 4400 रूपये तो वहीं दूसरे व्यक्ति राजीव पासवान पिता किशोर पासवान उम्र 25 वर्ष निवासी इनायतगर, थाना गौरोल, जिला वैशाली बिहारी के कब्जे 10 बोतल फ्रन्ट लाईन अंग्रेजी शराब कीमत 5500 रूपये का जप्त किया गया। इन दोनों आरोपियों के विरूद्ध अलग-अलग धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।