सूरजपुर.
सूरजपुर. जिले के ग्राम करंजी में कलयुगी दादी ने अपनी 15 दिन की पोती को कुएं में फेंक कर मार डाला. पुलिस ने आरोपी दादी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 15 दिन के नवजात शिशु की कुआं में मौत का खुलासा करते पुलिस ने बताया कि कलयुगी दादी ही मासूम बच्ची की हत्यारिन निकली. लड़का नहीं होने के कारण उसने मासूम लड़की को कुएं में फेंक कर मार डाला. पूरा मामला करंजी गांव की है. 15 दिन के नवजात शिशु जो अपने मॉ के साथ सोई थी जिसे कोई उठाकर गायब कर दिया गया की सुचना पर करंजी पुलिस मौके पर पहुचकर घटना स्थल का बारीकी से मुआयना कर नवजाव बच्ची की खोजबीन करने लगी रही. पतासाजी के दौरान बाड़ी स्थित कुआं में झगर डालकर देखा गया तो नवजात शिशु कपड़ा में फंसकर कुआं के पानी के उपर निकला जिसकी मृत्यु हो चुकी थी। जिस पर पुलिस ने धारा 302, 201 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध विवेचना की गई। पूछताछ में नवजात शिशु कि मॉ ने बताया कि जब यह अपनी नवजात शिशु के साथ सो रही थी तब इसकी सास मिताली विश्वास इसके बच्ची को उठाकर ले गई थी, जब यह सोकर उठी तो अपने सास से बच्चे के बारे में पूछा तो वह बोली कि बच्ची को नहीं लाई है। संदेह के आधार पर पुलिस ने मिताली से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि लड़की पैदा हुई थी इसी कारण यह बच्ची को उठाकर ले गई और कुआं में फेंक दी। मामले में आरोपी मिताली विश्वास को गिरफ्तार किया गया।