सूरजपुर. पति पत्नी की आपसी लड़ाई में पति का पैसा मांगना पत्नी को नागवार गुजरा उसने पति पर प्राण घातक हमला कर दिया. पूरा मामला लटोरी पुलिस चौकी क्षेत्र के द्धारिकानगर की है. शुक्रवार सुबह शिवधरन उर्फ धनू महुआ बिन कर घर आया तो पत्नी रामबाई से रूपये पैसे को लेकर विवाद होने लगा. विवाद इतना बढ़ा की गुस्से में रामबाई ने पति शिवधरन पर घर में रखे बलुआ से पति के सिर में मार दी. पुरे मामले में पुलिस ने रामबाई के निशानदेही पर आलाजरब जप्त कर उसे गिरफ्तार किया गया।