शहर के निजी नर्सिंग होम में जच्चा बच्चा मौत के मामले में दफन किये गए नवजात का शव का पीएम हुआ…

सूरजपुर. शहर के निजी नर्सिंग होम में जच्चा बच्चा मौत के मामले में आज दफन किये गए नवजात के शव को प्रशासन की टीम ने निकाल कर पीएम कराया है। पूरे मामले में परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत पुलिस से भी की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।इधर प्रशासन ने नर्सिंग होम को सील कर दस्तावेज आदि जप्त कर लिया है।दूसरी ओर बेहद ग़मगीन माहौल में मृतका पूजा साहू का अंतिम संस्कार भुनेश्वरपुर में किया गया जिसमें पूरा गांव शामिल रहा। मामले की जांच कर रही कोतवाली पुलिस ने आज परिजन, प्रशासन सहित डॉक्टरों की उपस्थिति में दफन किये गए नवजात निकाल कर पीएम के लिए भेजा है। जहाँ पर दो डॉक्टरों की टीम ने नवजात का पीएम कर शव को परिजनों की सपुर्द किया कर दिया है। परिजन नवजात को दफन कर कोतवाली थाने पहुचकर अपराध दर्ज करने की मांग कर रहे है।फिलहाल पुलिस प्राम्भिक जांच पड़ताल करने ने लगी है। जिस चिकित्सक का यह मामला है उस पर कई आरोप पूर्व में भी लगते रहे है पर आज तक आरोपो पर जांच के नाम पर लीपापोती होती रही है।जिसके परिणाम स्वरूप इस तरह की घटना सामने आई है।