2 मवेशी तस्कर गिरफ्तार…8 रास गाय-बैल जप्त…

सूरजपुर. चौकी उमेश्वरपुर क्षेत्र में टाटा मैजिक व छोटा हाथी में मवेशी को अवैध रूप से पशु तस्करी करते 2 मवेशी तस्कर गिरफ्तार किये गए. मवेशी तस्करी की सुचना पर ग्रामीणों ने ग्राम श्यामपुर में घेराबंदी कर टाटा मैजिक व छोटा हाथी क्रमशः वाहन क्रमांक सीजी 15 एसी 2077 एवं सीजी 29 एई 9216 को रोकवाया गया। दोनों वाहनों में मवेशी पाए जाने पर पुलिस को सुचना देने पर मौके पर पहुची पुलिस ने 8 रास गाय और बैल को जप्त कर  छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11(1) के तहत मामला पंजीबद्ध कर रामधन साहू पिता सीताराम साहू उम्र 30 वर्ष निवासी मानपुर सूरजपुर एवं गुलाब चंद्र रवि पिता स्व. रामदेव उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम तिलसिवां, थाना सूरजपुर को गिरफ्तार किया गया।