उदयपुर. पिता पुत्री की पानी में डूबने से मौत हो गई है दोनों का अंतिम संस्कार में पूरा गाव मातम में डूबा रहा। पूरा मामला गुरुवार की है गाँव जरहाडीह का रामू 40 वर्ष अपने साथ पुत्र विनोद उम्र 10 वर्ष,पुत्री 08 वर्षीय कान्शी व आंशी 05 वर्ष साथ दोपहर मछली मारने खालमुड़ा गया हुआ था। 1 से 2 बजे के बीच मछली मार लेने के बाद रामू ने अपनी एक बेटी कान्शी को पीठ में उठा कर नदी के पानी के बीचों बीच पार होने लगा. उसका लड़का विनोद और बेटी आंशी को सुखे हुए रास्ते व मेड़ से घर की ओर जाने को बोला था. इसी बीच नदी के पानी में 30 मीटर दूर जाने पर पीठ में सवार बच्ची पानी में पहले डूबने लगी और अपने भाई बचाने की गुहार लगाने लगी तब विनोद ने अपने पिता को छोटी बहन को बचाने गुहार लगाई इस पर रामू ने जवाब दिया पैर फंस गया है और दोनों गहरे पानी में समाने लगे । पानी में समाने से पहले रामू ने अपनी बेटी को बचाने का भरपुर प्रयास किया सबसे पहले उसने बेटी को पीठ से सिर पर रख लिया नाक और मुंह में पानी जाने की नौबत आने से पहले उसने बेटी को एक बार फिर दोनों हाथों से सिर के उपर तक उठा लिया और अंततः जब पानी में डूबने लगा तो बेटी भी हाथ से छुट गई और वह भी गहरे पानी में समा गई । दोनों को जलमग्न होते विनोद व बच्ची आंशी देखते रहे। घटना कि सुचना पर ग्रामीण सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुच गांव के धनेश्वर, बाबुलाल, अशोक सहल और अन्य लोगों को पानी में डूबे की तलाश की गई परंतु सफलता हासल नहीं हुआ। एसडीआरएफ अम्बिकापुर की टीम को सूचना पर एसडीआरएफ की टीम सायं को पहुचकर खोजबीन की पर रात होने से रेस्क्यू रोकना पड़ा। आज सुबह रेस्क्यू कर एसडीआरएफ की टीम ने कीचड़ में फंसे रामू को सबसे पहले पानी से निकाला गया फिर छोटी लड़की को पानी से निकाला गया। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर पिता पुत्री के शव को परिजन को सौपने पर गाँव में गमगीन माहौल में पिता पुत्री का अंतिम संस्कार किया गया.