बिलासपुर. जिले में निजी स्कूलों की मनमानी रुकने का नाम नही ले रही हैं आए दिन अभिभावक शिकायत करते मिल ही जाते है इन दिनों बिलासपुर बोदरी स्थित एल सी आई टी स्कूल इस समय सुर्खिया बटोर रहा है, टीसी न देने के नाम पर अभिभावक ने थाने में अवैध वसूली की शिकायत दर्ज कराई है. अभिभावक ने शिकायत में कहा हैं कि शेषन खत्म होने के बाद उनके द्वारा स्कूल से टीसी देने का आवेदन दिया गया, जिसमे उनके द्वारा प्रिंसिपल एवम आफिस स्टाफ के द्वारा चालू सेशन के नाम पर 10500/-रुपए की मांग की जबकि बच्चा स्कूल की क्लास गया ही नही गया और शेषन शुरू हुए अभी एक सप्ताह ही हुए हैं जिसका स्कूल प्रशासन पैसा मांग रहा है जबकि अभिभावक का कहना है की हमने शेषन शुरू होने के पहले ही टीसी के लिए आवेदन दे चुके थे उसके बाद हम अवैध वसूली प्रिंसिपल एवम स्टाफ के द्वारा किया जा रहा. जिसकी शिकायत हम संबधित थाने में शिकायत की हैं बच्चे की टीसी दिलाई जाए और स्कूल प्रबंधन पर कार्यवाही की जाए।