कुछ दिन पहले जेल से निकला था, पत्नी से विवाद होने पर कर दी हत्या…

सूरजपुर. मारपीट व हत्या के मामले गिरफ्तार सजायाफ्ता होने के बाद जेल से बाहर आने पर पत्नी से विवाद होने मौत के घाट उतार दिया. पूरा मामला थाना प्रेमनगर के केदारपुर की है गाँव के मंगल साय ने थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका चाचा का लड़का बुधवार साय पत्नी के साथ इसके घर के बगल में मिट्टी का नया मकान बना रहा था, 14 अप्रैल के शाम को बुधवार साय पत्नी से किसी बात को विवाद होने पर मारपीट कर रहा था जो बचाने के लिए चिल्लाई, पर डर से नहीं गए। कुछ देर बाद बुधवार साय आकर बताया कि पत्नी समुन्द्री बाई को मिट्टी लमरने के लिए बोला तो वह मना कर दी जिस कारण डंडे से पत्नी को मारकर हत्या कर दिया। जिस पर पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी बुधवार साय पिता सुखलाल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम केदारपुर, थाना प्रेमनगर को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने पत्नी का हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डण्डा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पूर्व में भी मारपीट व हत्या के मामले गिरफ्तार हुआ था जिसे सजा भी मिली थी और कुछ समय पहले ही वह जेल से बाहर आया था।