सूरजपुर. स्वास्थ्य मंत्री के गृह संभाग के सूरजपुर जिला मुख्यालय से सटे ग्राम तिलसिवां स्थित रश्मि नर्सिंग होम मे ऑपरेशन के बाद जच्चा बच्चा की मौत के मामले में स्त्री रोग विशेषज्ञ के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर शिवसेना ने एक दिवसीय धरना देने का ज्ञापन एसडीएम सूरजपुर को सौंपा है। इधर मृतका के स्वजनों ने भी जिला प्रशासन से मामले में दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। जनप्रतिनिधियों व जिम्मेदारो के निक्कमेपन से परिजनों में आक्रोश व्याप्त है अपनी पुत्री को इंसाफ दिलाने के लिए पिता ने पुलिस सहित जिले के आलाधिकारियो के पास जाकर न्याय को गुहार लगाई. लेकिन निराश होने पर SDM को पत्र लिखकर न्याय के लिए आन्दोलन करने की बात कही है. गौरतलब है कि रामानुजनगर विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम भुनेश्वरपुर भकमा निवासी राम नारायण साहू की पत्नी पूजा साहू 22 वर्ष गर्भवती थी। प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने उसे विगत तीन अप्रैल को सुबह जिला चिकित्सालय सूरजपुर में भर्ती कराया था। जहां उसकी पीड़ा बढ़ने पर परिजनों ने चार अप्रैल को गर्भवती महिला का इलाज कर रही स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रश्मि कुमार से उसे उपचार के लिए अंबिकापुर रिफर करने की मांग की। परिजनों के मुताबिक स्त्री रोग विशेषज्ञ ने उनसे कहा कि आपको इसे लेकर अंबिकापुर जाने की जरूरत नहीं है। तिलसिवां गांव में मेरा नर्सिंग होम है। आप इन्हें वहां ले चलें, मैं सुरक्षित ढंग से प्रसव करा दूंगी। उसके बाद प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को परिजन रश्मि नर्सिंग होम ले गए। जहां स्त्री रोग विशेषज्ञ ने अपना रेट लिस्ट बताकर परिजनों से दस हजार रुपये जमा भी करा लिए। पांच अप्रैल को दिन 11 बजे तक सामान्य प्रसव नही होने पर नर्सिंग होम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने ऑपरेशन के जरिए महिला का प्रसव कराया। डॉक्टर ने मृत बच्चा पैदा होने की जानकारी परिजनों को दी और बताया कि प्रसव के बाद महिला पूरी तरह स्वस्थ है। डाक्टर के कहने पर परिजनों ने मृत जन्मे नवजात शिशु को रेड नदी में दफना दिया था। उसी रात को रक्त चढ़ाने के दौरान रात में महिला ने भी दम तोड़ दिया। इस मामले में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रश्मि कुमार एवं उनके स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्हें जिम्मेदार ठहरा कर परिजन लगातार अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की जा रही है। शिवसेना के जिला प्रमुख विष्णु वैष्णव ने एसडीएम सूरजपुर को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले में दोषी स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं उनके स्टाफ के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर रंगमंच मैदान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने अल्टीमेटम दिया है।