तेंदुए ने गाय का किया शिकार, इलाके में दहशत का माहौल…

बिहारपुर. वन परिक्षेत्र बिहारपुर के ग्राम पंचायत महूली में एक बार फिर तेंदुए ने गाय को अपना शिकार किया है। पूरा मामला बीती शनिवार रात की है जहा पर बिहारपुर उमझर मार्ग में गाय और तेंदुए की भिडंत होने पर आखिरकार तेंदुए ने गाय का शिकार कर मौत के घाट उतार दिया, क्षेत्र में लगातार जंगली जानवर मवेशिय को अपना शिकार बना रहे हैं एक दर्जन से अधिक मवेशीय को बिहारपुर क्षेत्र में जंगली जानवर शिकार हुआ है  वन विभाग एवं गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान पार्क परिक्षेत्र का जंगल है विभाग के जिम्मेदार अधिकारी  क्षेत्र से हमेशा नदारद रहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जंगल में आग लगने से जंगली जानवर गांव की ओर आ रहे हैं और मवेशियों को अपना शिकार बना रहे हैं. पुरे मामले में बिहारपुर रेंजर से बात करने की प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल बंद होने से उनसे संपर्क नहीं हो पाया.