राजेश सोनी
सूरजपुर. प्रदेश की सरकार ने 25 आईएएस अफसरों के साथ कई जिलों के कलेक्टरों का स्थानांतरण किया है स्थानांतरण लिस्ट तो पहले भी बन गई थी लेकिन आखिरकार आज स्थानांतरण की सूची सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी कर दी है जिसमे सूरजपुर कलेक्टर सुश्री इफ़्फत आरा के स्थान पर नए कलेक्टर संजय अग्रवाल होंगे. गौरतलब है कि जिले लोग सुश्री इफ़्फत आरा के स्थानांतरण का इंतजार लंबे समय से कर रहे थे. इसकी क्या वजह थी और क्यों थी यह प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सभी को मालूमात है. फिलहाल कई नेता दलाल किस्म के लोग उगते सूरज को सलाम करने में लगे. इस तबादले से सबसे ज्यादा वही खुश वहीं नजर आ रहे जो कलेक्टर मैडम की करीबी बताए जा रहे है. तो वही दूसरी ओर जिले के कप्तान का भी तबादले की इंतजार गणमान्य लोगो को है जो जल्द भी पुरे होने की संभावना है.