राजेश सोनी
सूरजपुर. बेरोजगारी सहित कई मुद्दों को लेकर जिला मुख्यालय में भाजयुमो का उग्र प्रदर्शन देखा गया, तो वही दूसरी ओर जिला प्रशासन के साथ पुलिस भी पूरी मुस्तैदी के साथ मुकमल इंतजाम किया गया था, लेकिन युवा जोश ने पुलिस व्यवस्था को ध्वस्त करते हुए, कई बेरिकेट को तोड़कर कलेक्टर कार्यालय के अन्दर पंहुचा गई, नारे बाजी कर गेट को तोड़ कर ताला जड़ दिया. इस दौरान कई लोग जख्मी भी हुए. आज नगर के कोतवाली के सामने भाजयुमो ने सभा कर कांग्रेस सरकार की जमकर भर्त्सना की. जिसमे प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत,प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर, अंकित जायसवाल व प्रदेश उपाध्यक्ष व संभागीय प्रभारी जितेंद्र देवांगन, प्रदेश मंत्री व सूरजपुर जिला प्रभारी आलोक श्रोती, लोकेश पैकरा, सह प्रभारी मनीष पुनाचा, निशांत गुप्ता सहित जिलाध्यक्ष रविंद्र भारती के साथ तीनों विधानसभा के 6 ब्लॉक के कार्यकर्ता मौजूद रहे. आमसभा के बाद बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय का तालाबंदी घेराव करने निकले थे. कलेक्टर कार्यालय की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस छावनी में तब्दील था. 6 लेयर की बेरिकेट लगाकर दमकल वाहन लगाए गए थे, जैसे ही भाजयुमो कार्यकर्ता पहुचे, पानी की बौझार तेज कर अवरोध करने की कोशिश की गई. भाजयुमो के युवा जोश और पुलिस के बीच जमकर झूमा झपटी भी देखी गई. भाजयुमो कार्यकर्ता पुलिस के द्वारा लगाये गए बेरिकेट को तोड़कर सेकड़ो से अधिक की संख्या में भाजयुमो के नेता कलेक्टर कार्यालय पहुँच गए जहाँ लगे प्रवेश द्वार में अवरोध को तोड़ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर गेट में ताला लगा दिए गए. कलेक्टर कार्यालय में धमाल करने के बाद बाहर निकले भाजयुमो के नेताओ ने एसडीएम रवि सिंह को ज्ञापन सौप कर प्रदर्शन समाप्त किया.

आधा दर्जन कार्यकर्ता जख्मी हुए..
पहली बार कलेक्टर कार्यालय इतनी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी जिससे नगरवासी खुद अचंभित रहे. लोग घर के छत पर चढ़कर उग्र प्रदर्शन देखते रहे. भाजयुमो के 6 कार्यकर्ता जख्मी हुए. जिसमे संस्कार अग्रवाल,प्यारे साहू,आकाश साहू,किशन देवांगन, विशाल देवांगन सहित एक अन्य जख्मी हुये, जिनको जिला अस्पताल में लाकर उपचार किया गया, इस दौरान मौके पर पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा, भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल सहित भाजपा नेता सहित भाजयुमो कार्यकर्ता पहुँचे थे.
