बाराती वाहन कुएं में गिर कर पलटा…

सूरजपुर. बिहारपुर चाँदनी क्षेत्र में बाराती वाहन सूखे कुएं में जा गिरा, राहत की बात यह है कि सभी सवार सुरक्षित है. घटना खोहिर गांव की है जहाँ देवड़ी गांव से बारात पहुची थी. आधी रात को बाराती वाहन बुलेरो का चालक 3-4 लोगो को लेकर जा रहा था तभी मनरेगा के तहत बन रहे निर्माणधीन कुएं में जा गिरा, वाहन में सवारों को हल्की चोट भी आई है. बताया जा रहा कि बोलेरो वाहन का चालक अत्यधिक नशे में था और तेज रफ्तार से जा रहा था तभी वाहन से नियंत्रण खो बैठा और बुलेरो वाहन कुएं में गिर कर पलट गया.