सूरजपुर. ऊलजलूल हरकत विवादों से नाता रखने वाले कांग्रेस के नेता,प्रेमनगर विधानसभा के विधायक खेलसाय सिंह के विधायक प्रतिनिधि सुनील अग्रवाल को डीएवी विद्यालय में पुलिस कर्मचारियो से गुंडागर्दी करना भारी पड़ गई. बिश्रामपुर पुलिस ने धारा 186, 294, 506, 333, 353 के तहत अपराध दर्ज किया है. मंगलवार को सुबह बिश्रामपुर में संचालित डीएवी विद्यालय के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस ने विद्यालय में जमकर हंगामा मचाते हुए प्रदर्शन किया गया, वहाँ विद्यालय की सुरक्षा के लिए थाना प्रभारी सहित पुलिस अधिकारी कर्मचारियो की तैनाती रही. प्रदर्शन के दौरान विधायक प्रतिनिधि,नेता पत्रकार सुनील अग्रवाल भी पहुचे और अपना खोते हुए हवलदार दरश देवांगन से भिड़ गए. थानेदार के सामने हवलदार का गिरेबान पकड़कर दे दी,बीच बचाव करने आये एएसआई राकेश यादव व थाना प्रभारी से भिड़ गए. श्री अग्रवाल ने अपने आदत के अनुसार उनकी माँ बहन एक कर जमकर गुंडागर्दी की,खुले आम पुलिस अधिकारियों को उनकी औकात बता दी. पूरी घटना की वीडियो शोसल मीडिया में आग की तरह फैल गया, जिसमें श्री अग्रवाल की गुंडागर्दी साफ सुंदर स्पष्ट तौर पर देखी और सुनी जा सकती है. पूरे मामले में बिश्रामपुर पुलिस ने सुनील अग्रवाल के खिलाफ धारा 186, 294, 506, 333, 353 के तहत अपराध दर्ज किया है.
कई मामले है इनके ऊपर…
नेता और पत्रकार का मुखोटा के साथ तमाम सामाजिक गतिविधियों में अग्रसर रहने वाले सुनील अग्रवाल पर कई अपराध दर्ज है. गुंडागर्दी की आदत बहुत पुरानी है पुलिस के प्रति अथाह प्रेम है, पुलिस थाना में घुसकर गुंडागर्दी कर उत्पात मचाने में की विशेष अनुभव योग्यता है. सार्वजनिक जीवन मे कई उल्लेखनीय कार्य किये है जिनकी कसीदे पढ़ी जाती है. फिलहाल पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है. गिरफ्तारी होगी या नही..? या एसपी साहब की चेक लिस्ट का बेनिफिट मिलेगी या नही..? या पुनः एक बार फिर से फरार होंगे और पुलिस कुते की तरह खोज जेल भेजेगी..? फ़िलहाल कौन किस पर भारी पड़ेगा यह तो आने वाला समय ही बतायेगा.
शेष अगले अंक में…