सुने मकान से चोरी…ढाई लाख नगदी समेत सामान पार…

कांकेर. शहर में एक बार फिर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, अज्ञात चोरों शहर के एकता नगर में लगभग 2 लाख 75 हजार रुपये नगदी रकम और सोने की चोरी की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात एकता नगर में रहने वाले महेश्वरी परिवार के सभी सदस्य एक कार्यक्रम में शामिल होने केशकाल गए हुए थे,सुबह 9 बजे घर वापस लौटने के पर देखा कि घर का दरवाजा टूटा हुआ था और घर के सभी कमरों के सामान फैले हुए थे. आलमारी व अन्य जगहों का ताला टुटा हुआ है शातिर चोरों ने घर के सभी कमरों तलाशी की और भगवान को भी नहीं छोड़ा, पूजा में उपयोग होने वाले चांदी के बर्तन और 1 हजार की नगदी की भी चोरी की है. कुल मिलकर लगभग 2 लाख 75 हजार रुपये के नगदी रकम, 1 सोने का सिक्का व चांदी की पार कर दिया है. पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है.