सूरजपुर. रामानुजनगर पुलिस ने नशीली इंजेक्शन के साथ पति पत्नी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर मौके पर पहुंची जहां दबिश देकर अली अहमद पिता स्व. अमीर बक्स उम्र 29 वर्ष व सबीला खातून पति अली अहमद उम्र 25 वर्ष को पकड़ा गया जिनके कब्जे से एविल इंजेक्शन 52 नग, बुप्रेनोर फाईन इंजेक्शन 23 नग कुल 75 नग नशीली इंजेक्शन जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 10 हजार रूपये है। मामले में नशीली इंजेक्शन जप्त करते हुए दोनों आरोपियों के विरूद्व धारा 20(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है।