सूरजपुर. जिले के समस्त पंजीकृत विक्रेताओं को सूचित किया जाता है कि कंप्यूटर से संबंधित सामग्री टोनर, काटरेज आदि जिले के सभी शासकीय एवं अर्द्धशासकीय कार्यालयों द्वारा उपयोग में लाये जाने हेतु क्रय किये जाने के लिए वित्तीय वर्ष-2023 2024 के लिये जिला सूरजपुर हेतु कलेक्टर दर निर्धारण किये जाने हेतु पूर्व में जारी निविदा सूचना क्रमांक 1830 06 अप्रैल 2023 को तीन से कम पत्र निविदा प्राप्त होने से निरस्त किया जाकर पुनः निविदा आमंत्रित की जाती है।
अतः इच्छुक फर्म कम्प्यूटर से संबंधित सामग्री के पंजीकृत विक्रेताओं से निर्धारित सील बंद निविदा 03 मई 2023 से 19 मई 2023 को दोपहर 3ः00 बजे तक अधीक्षक कलेक्टर कार्यालय सूरजपुर के कक्ष में जमा कर सकते है तथा उसी दिन 19 मई 2023 को समय 04ः00 बजे प्राप्त निविदायें निविदाकारों के समक्ष खोली जायेंगी। निविदा की शर्ते एवं उससे संबंधित जानकारी के लिये जिला कार्यालय सूरजपुर के वेबसाइट https://surajpur.nic.in पर जाकर निविदा की शर्ते एवं दर सूची डाउनलोड की जा सकती है।