खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजन के लिए जिला स्तरीय बैठक…

सूरजपुर. संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के आयोजन के लिए संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियंका वर्मा के उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे जिले के समस्त खेल संघो के अध्यक्ष, सचिव, समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, खिलाड़ी उपस्थित रहे। बैठक में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिले के चिन्हांकित 18 खेल अभ्यास केन्द्रों में 16 मई 2023 से 14 जून 2023 तक आयोजित किये जाने हेतु निर्णय लिया गया। उक्त बैठक में खेल अधिकारी श्रीमती आरती पाण्डेय, जिला क्रीडा अधिकारी शरदेन्दु कुमार शुक्ला,डी.एस.पी. श्री राम श्रृंगार यादव, फुटबॉल संघ की अध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल, राम बहादुर लामा, कबड्डी संघ के अध्यक्ष मुकेश गर्ग आदि उपस्थित रहे।