घर का ताला तोड़कर गैस सिलेण्डर चोरी करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में…

सूरजपुर. घर का ताला तोड़कर गैस सिलेण्डर चोरी करने वाला आरोपी को जयनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है पूरा मामला 12 मई के दोपहर को ग्राम अजबनगर निवासी बसंत सिंह का घर का ताला तोड़कर घर में रखे गैस सिलेडर को चोरी कर पल्सर मोटर सायकल के चालक रफूचक्कर हो गया था. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने धारा 454, 380 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। पतासाजी के दौरान मुखबीर की सूचना पर संदेही सुरेश किर्तनिया को पकड़ा गया. पूछताछ पर उसने गैस सिलेण्डरों को चोरी करना स्वीकार किया, जिसके निशानदेही पर एचपी एवं इण्डेन कंपनी का 2 नग गैस सिलेण्डर कीमत करीब 8 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त कर आरोपी सुरेश किर्तनिया पिता कुश किर्तनिया 21 वर्ष निवासी डिगमा भगवानपुर, नेहरूनगर थाना गांधीनगर को गिरफ्तार किया है.