सूरजपुर. आय जाति प्रमाणपत्र बनवाने पहुचे नाबालिक सहित महिला से छेड़छाड़ करने के मामले में पटवारी पर अजाक पुलिस ने अपराध दर्ज किया है तो अनुभागीय अधिकारी ने आरोपी पटवारी को निलंबित कर दिया है. घटना को एक सप्ताह हो गया है कई दिनों का चक्कर लगाने के बाद 13 वर्षीय नाबालिक की शिकायत पर धारा 354(क)-IPC, 3-1(w-i)-SCH, 8-CHL व महिला की शिकायत पर 354(क)-IPC, 3-1(w-i)-SCH के तहत पटवारी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। मानी क्षेत्र के राजस्व अधिकारी(पटवारी) सैयद मोहम्मद रजा पर आय और जाति प्रमाण पत्र बनावाने पहुचीं नाबालिग छात्रा व महिला से छेड़छाड़ करने का आरोप है. अजाक थाना पहुचे छात्रा व महिला ने बताया कि वे आय जाति प्रमाण पत्र बनवाने पटवारी के पास गए थे जहाँ पर उसने शरीर जांच के नाम से कपड़े उतरवाकर अपने मोबाइल से फोटो और वीडियो बनाया. परिजनों को जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण अजाक थाना पहुचे जिस पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है. ग्रामीणों ने बताया कि पटवारी गांव वालों से दुर्भावनापूर्ण व्यवहार करता रहता था. फिलहाल महिला और 13 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज तो कर लिया है लेकिन कई दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. बताया जाता कि पूर्व में भी ऐसी कृत्य सामने आया था लेकिन तब मामले को सेटल कर लिया गया था. इधर इस घटना के बाद एसडीएम ने आरोपी पटवारी को निलंबित कर दिया है.