जिला स्तरीय रामायण प्रतियोगिता का आयोजन 25 मई को…

सूरजपुर. रामायण मंडली प्रोत्साहन योजना 2023-24 के अंतर्गत कलाकारों को यथोचित प्रोत्साहन, सम्मान, पुरस्कार दिये जाने हेतु ग्राम पंचायत व जनपद पंचायत, जिला स्तर में रामायण मण्डली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 25 मई 2023 शनिवार को अपराह्न 12 बजे से स्थल महामाया मंदिर देवीपुर में निर्धारित किया गया है। विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रामायण मण्डली दल निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व सभी सदस्यों को आधार कार्ड प्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें।