राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र मे लगी आग…बहुमूल्य पेड़ जलकर हो रहे खाख…

बिहारपुर. गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान पार्क महुली परिक्षेत्र में आग कई दिनों से लगी हुई है. मध्यप्रदेश से लगे सीमा से लगे जंगल में भीषण आग लगातार फैलते जा रहा है जिससे बहुमूल्य पेड़ पौधे तो जलकर खाख हो रहे है तो वही जंगली जानवर आबादी क्षेत्र की ओर आने लगे है. एमपी सीमा से लगे मकरद्वारी के पास आग ने विकराल स्वरूप दिया.वन संपदा की भारी बर्बादी देखी जा रही है तो वही जिम्मेदार अफसर नाकाम है कई महीनों से जंगल में भीषण आग लगी हुई है. वन जीव गावों की तरफ आ रहे हैं. जंगल के पास के रहने वाले ग्रामीण परेशान है आग का धुआं चारो ओर फैल गया है. जंगल में चारों ओर आग की लपटें और धुएं से लोग परेशान हैं.

 हाई टेक टेक्नोलाजी फेल… 

जंगल मे आग लगने और समय रहते बुझाने की दावा अधिकारी आये दिन करते रहते है यहाँ तक कि हाई टेक्नोलाजी सेट लाइट का जिक्र भी करते रहते है. लेकिन जमीनी हकीकत अधिकारियों के दावों के विपरीत है.साधन सुविधा संपन्नता रहते हुए विभाग जंगल मे लगी आग को बुझाने में नाकाम है. बहरहाल घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के रेंजर ललित साय पैकरा ने बताया कि वे अभी रायपुर में है आग बुझाने के लिए फायर वाचर भेजने की बात कही है.