तेंदुपत्ता तोड़ने गई महिला की हुई मौत…

बिहारपुर.  वन परिक्षेत्र बिहारपुर के मोहरसोप में तेदु पत्ता तोडने गई महिला की मौत हो गई है. महिला कोल्हुआ की रहने वाली जयवती साहु 43 वर्ष है. गांव में तेदु पत्ता की तुडाई बंद हो जाने पर वह अपने मायके मोहरसोप गई हुई थी. वहा पहाड पर तेंदु पता की तोड़ने का काम चल रहा था तो वह भी शामिल हो गई. पहाड़ में तेंदू पत्ता तोड़ते समय अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई, सर में लगी चोट से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.वहा मौजूद परिजनो ने पुलिस को सुचना देकर मोहरसोप अस्पताल ले गये जहा पर पंचनामा के बाद शव का पीएम कराकर परिजनो को सौप दिया है.