आहरण एवं संवितरण अधिकारियों अब डिजिटल सिग्नेचर आवश्यक…

सूरजपुर. जिला कोषालय अधिकारी के जानकारी अनुसार एकीकृत वित्तीय प्रबंधन प्रणाली के अंतर्गत वेतन एवं अन्य प्रकार के देयकों को Paper form  के साथ-साथ Digital form  में भी प्रधान महालेखाकार कार्यालय को प्रेषित किया जाना है। छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त कोषालयों में उक्त प्रक्रिया वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रारंभ की जानी है, जिस हेतु समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के  Digital Signature  की आवश्यकता होगी। समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों से अनुरोध किया जाता है कि  Digital Signature  क्रय करने की कार्यवाही पूर्ण किया जाये, जिससे कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में  Digital form  में व्हाउचर प्रधान महालेखाकार को प्रेषित किया जा सके। आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को अब भौतिक व्हाउचर के स्थान पर डाटा फार्म में व्हाउचर प्रेषित करनी होगी। इसके लिए जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को डिजिटल सिग्नेचर की आवश्यकता होगी।