बिहारपुर. चाँदनी बिहारपुर के खोहिर में तेंदू पत्ता के फड़ में आग लगने से लाखों का तेंदू पत्ता जलकर खाख हो गया है मौके पर वन विभाग की टीम पहुचकर जांच पड़ताल में लग गई है. दरअसल खोहिर गांव के तेंदूपत्ता फड़ में अज्ञात लोगों ने देर रात आगजनी की वारदात को अंजाम दिया. जिससे 30 बोरी करीब 22 हजार तेंदूपत्ता जलकर स्वाहा हो गया है आज सुबह मालूमात होने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुची. तेंदूपत्ता फड़ में आग कैसे लगी इसका पता करने में जुट गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि फड़ में आगजनी करने से पहले तेंदूपत्ता से भरे कुछ बोरी को चोरी हुई थी. इन सब के बीच विभाग की लापरवाही सामने आ रही है 15 मई तक तक तेंदू पत्ता की खरीदी पूर्ण कर लिया गया था और 24 घंटे के अंदर तेंदू पत्ता की जवाबदारी ठेकेदार को लेने का प्रवधान है जो अभी तक नहीं हुआ और इसी बीच फंड में आग लग गई.