सूरजपुर. जिले के भैयाथान विकासखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका में सहायक ग्रेड 2 पर पदस्थ राम जूठन वैष्णो निवासी झिलमिली का पेंशन प्रकरण मृत्यु के सालों बाद भी परिजनों को नहीं मिला स्वत्व राशि का भुगतान ,प्राप्त जानकारी अनुसार झिलमिल निवासी स्व. रामजूठन वैष्णो उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका में सहायक ग्रेड 2 पर पदस्थ थे तथा सेवाकाल के दौरान ही उसका 19 मार्च 2019 को उसकी मृत्यु हो गई मृत्यु उपरांत आश्रितों को प्राप्त होने वाली किसी भी प्रकार का सहायता राशि विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय भैयाथान से आज पर्यंत भुगतान नहीं होने के कारण परिजन दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं वहीं परिजनों के द्वारा बताया गया कि उक्त व्यक्ति के द्वारा पूर्व में स्टेट बैंक भैयाथान तथा एचडीएफसी बैंक सूरजपुर से करीब ₹7 लाख अपने घरेलू कार्य हेतु ऋण लिया था जो अब बढ़कर काफी ज्यादा हो गया है इसके भुगतान हेतु उक्त बैंकों से कई बार फोन किया जाता है कि उसका पैसा आकर बैंक में जमा कर दो, वही आश्रितों की आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण उनके द्वारा ली गई ऋण का भुगतान कर पाने में सक्षम नहीं है वहीं परिजनों के द्वारा बताया गया कि सेवाकाल के दौरान मृत्यु होने पर उनके परिजनों को कई फंडों से राशि प्राप्त होती है जिसकी जानकारी होने के बाद पीड़ित व्यक्ति के द्वारा बीईओ कार्यालय भैयाथान जाकर विकास खंड शिक्षा अधिकारी के पास संपर्क किया गया संपर्क किए जाने के पश्चात विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं लिपिक के द्वारा सेवाकाल के दौरान मृत्यु होने पर मिलने वाले भुगतान राशि को देने के लिए मना कर दिया गया जिससे परिजन काफी परेशान हैं इन सभी परेशानियों को देखते हुए परिजनों ने जिला कलेक्टर सुरजपुर को ज्ञापन सौंपकर जल्द स्वर्गीय राम जूठन वैष्णव के सेवा के काल के दौरान मृत्यु होने पर मिलने वाली राशि का भुगतान करने हेतु मांग की है. इस संबंध में भैयाथान बीईओ फुलसाय मरावी से दूरभाष केंद्र से संपर्क किया गया उन्होंने बताया न्यायालय में प्रकरण चल रहा है उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र नहीं दिया है