रात के अंधेरे में विवाहिता को चाकू के नोक पर किया अगवा

प्रवेश गोयल
सूरजपुर- जिले के लटोरी में एक महिला और उसके पुत्र को उसके पति की गैरमौजूदगी में रात के अंधेरे में अज्ञात लोगों द्वारा चाकू की नोक पर अगवा कर ले जाने का मामला सामने आया है। गौरतलब है कि आवेदिका शकुंतला सिंह अपने पति मनोज कुमार व ढाई वर्षीय पुत्र हनी के साथ ग्राम लटोरी में निवास करती हैं और उसका पति वहीं के एक राईस मिल मे कार्य करता है। पुलिस अधीक्षक को एक लिखित शिकायत सौंपते हुए उल्लेख किया है कि बीते दिनों 4 जुलाई की शाम लगभग 7-8 बजे कुछ अज्ञात 5 लोग घर मे घुस आए और उस वक्त लाइट नहीं थी और बच्चे का मुंह दबाकर उसके ऊपर चाकू रख दिये और मुझे डराने लगे..और मेरे बाल खीचकर अपने साथ ले गए..बच्चे के ऊपर चाकू रखने के कारण मैं बिना किसी विवाद के उनके वाहन में बैठ गई और वो लोग सिलफिली होते हुए मुझे ले जा रहे थे जिसमें से एक व्यक्ति सिलफिली में उतर गया तथा रास्ते मे उनलोगों ने मेरी किसी महिला से बात कराई जो गाली गलौच कर रही थी और सभी बिहारी भाषा मे बात कर रहे थे। देर रात बलरामपुर के पास मैंने बाथरूम जाने के बहाने गाड़ी रुकवाई और अपने बच्चे को साथ लेकर गाड़ी से उतरी। इस दौरान तीन लोग सो रहे थे और एक फ़ोन में व्यस्त था और मौका देखकर वहां से भाग गई और वहीं एक घर में शरण ले ली और अपने मायके में फ़ोन कर पूरी घटनाक्रम से उनको अवगत कराया..और मुझे यहाँ से मेरे परिवार वाले ले गए और इस पूरे घटना की स्थानीय पुलिस चौकी लटोरी में प्राथमिकी दर्ज कराई, लेकिन आज तक कोई सुराग नहीं लगा जिससे उनका परिवार काफ़ी भयभीत है। इस सम्बन्ध में मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी मनोज धुर्वे से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है, जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।