प्रवेश गोयल
सूरजपुर- देव स्थल पर विद्युत टावर लगाये जाने को लेकर ठेकेदार और स्थानीय ग्रामीण आमने- सामने आ गये हैं, बढ़ते विवाद को देखते हुए भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाडे़ ने सोमवार को ग्राम रैसरा पहुंचकर विवादित स्थल का निरीक्षण किया और ग्रामीणों के साथ सूरजपुर पहुंचकर कलेक्टर केसी देवसेनापति से मुलाकात की और उन्हांने ग्रामीणों की आस्था ने जुड़े धर्म स्थल के पास लगने वाले टावर को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है।
इस संबंध में भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाडे़ ने बताया कि ग्राम रैसरा में विरोध के बावजूद धर्मिक स्थल के समीप विद्युत टावर जबरन लगाने का काम चल रहा है, जिससे ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त है। उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौपंकर जन आस्था केन्द्र के समीप लगने वाले टावर को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है। उन्हांने ग्रामीणों द्वारा दी गई आंदोलन की धमकी से भी अवगत कराते हुए उचित पहल की मांग की है। इस दौरान दुर्गाशंकर दीक्षित, प्रदीप राजवाड़े, मुकेश अग्रवाल, लालजी राजवाडे़, राजू गुप्ता, मदनेश्वर साहू, दिलबसिया, जगत, इं्रद्र साय, रामाकांत, संतलाल के अलावा सरपंच रामसाय सिंह, उप सरपंच समवत राम, जयपत सिंह, सुरजीत, सूरज, परमेश्वर, मेहीलाल, रामधारी, तेजू सिंह, कुवंर साय, लव कुमार, अमेलाल, रामऔतार, मनबोध, शिवबालक, शिवशंकर, रतनदास, गणेश, संजय, राजेश पैकरा, रामधन समेत अन्य ग्रामवासी बड़ी संख्या में सूरजपुर पहुंचे थे।