प्रवेश गोयल
सूरजपुर: जिले में पंचायत स्तर पर बनाई गई डबरी में डूबने का तीसरा मामला प्रकाश में आया है डबरी में डूबने से 1 सप्ताह के अंदर दो मासूमों की मौत रामानुजनगर और प्रेम नगर विकासखंड में होने के बाद अब रमकोला में भी 50 वर्षीय ग्रामीण की मौत ने डबरी की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।
गौरतलब है कि जिले के रमकोला थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम रमकोला निवासी 50 वर्षीय शिवशंकर पिता स्व. अहिबरन की डबरी में डुबने से मृत्यु हो गई। प्रेमकुंवर की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।