पप्पू जायसवाल बिहारपुर
बिहारपुर-सूरजपुर जिले के दूरस्थ अंचल क्षेत्र चांदनी बिहारपुर में एक बार फिर जंगली तेंदुआ का आतंक हुए एक सप्ताह में तीन भैंस को अपना शिकार बनाया!
बिहारपुर चांदनी के कोलुआ से लगा जंगल में तेंदुआ ने एक भैंस को पकड़कर जख्मी कर मौत के घाट उतार दिया गया इसकीजिसकी सूचना वन विभाग बिहारपुर को देने पर वन विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नही पंहुचा,इससे पहले भी तेंदुआ ने दो भैंस को जख्मी कर दिया, दरअसल बिहारपुर क्षेत्र से लगा नेशनल पार्क घना जंगल होने से जानवर का लगातार आना जाना लगा रहता है इसके पहले भी कई जंगली जानवर शेर जैसे तेंदुआ चीता देखने मिलता रहता हैं! इस क्षेत्र में जंगली जानवर तेंदुआ लगातार मवेशियों पर हमला कर शिकार बना रहा है तो वही इस घटना से बिहारपुर क्षेत्र में एक बार फिर डर का माहौल बन गया है!