ट्रेलर की ठोकर से जाइलो गिरी खाई में, युवक की मौत

सूरजपुर – ट्रेलर की ठोकर से जाइलो वाहन के गहरे खाई में गिर जाने से उसमें सवार युवक की मौत मौके पर ही हो गई. बताया जा रहा है कि भैयाथान के ग्राम करौन्‍दामुडा निवासी विजय जायसवाल के पुत्र राकेश जायसवाल बन्‍टी के सिर में गंभीर चोंटे आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं जाइलो में सवार अन्‍य को भी गंभीर चोटें अाई हैं.
अपने सुनहरे भविष्‍य के सपने संजोए सगाई के लिए पडोसी राज्‍य मध्‍यप्रदेश के शहडोल जा रहे युवक राकेश जायसवाल किराए के जाइलो वाहन से जैसे ही ब्‍योहारी के समीप पहुंचे कि उसी दौरान विपरीत दिशा आ रही तेज व अनियि‍न्त्रत गति की ट्रेलर ने उनके वाहन को ठोकर मार दी. ट्रेलर की ठाेकर से जाइलाे सडक के किनारे गहरे खाई में जा गिरी और सिर में गंभीर चोटें आने के कारण युवक राकेश की मौके पर ही मौत हो गई.